Setup Menus in Admin Panel

आगंतुकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ पुनः खुलेगा एफआरआई, देहरादून

उत्तराखंड शासन, देहरादून के पत्र संख्या 454/USDMA/792 (2020) दिनाक 16 , अगस्त , 2021 द्वारा कोविड-19 के सन्दर्भ में जारी दिशा- निर्देशानुसार इस संस्थान को दिनांक 01-09-2021 से पर्यटकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोला जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 100 आगंतुक हेतु एफआरआई कैंपस में आगमन की अनुमति दी जा रही है। भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढ़ाई जा सकती है। आगंतुकों हेतु कैंपस प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहेगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक ही कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे। सभी आगंतुक अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट  fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं तथा प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर आगंतुक शुल्क जमा कर सकते हैं।  इससे सम्बंधित समस्त जानकारी fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध हैं।

September 2, 2021
© All Rights Reserved Forest Research Institute, Dehradun (India). Designed & Developed By : IT Cell, FRI, Dehradun
X