दिनांक 27 सितंबर 2024को वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में आयोजित हिंदी पखवाड़े का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ रेनू सिंह,निदेशक,वन अनुसंधान संस्थान, श्रीमती विजया रात्रे, कुलसचिव (प्रभारी) तथा वैज्ञानिकगण,अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। प्रारम्भ में कुलसचिव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पखवाड़े के दौरान आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। इसके उपरांत डॉ. रेनू सिंह, निदेशक महोदया के कर-कमलोंसे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं नगद राशि वितरित किए गए। वर्ष 2023-24के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संस्थान केव.अ.सं. सम विश्वविद्यालय तथा वनोपज़ प्रभाग शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर निदेशक महोदया ने अपने सम्बोधन में हिंदी पखवाड़ेके दौरान आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभागिता हेतु सभी की सराहना की। उन्होंने संस्थान में कार्यरत विशेष रूप से युवा अधिकारियों, कार्मिकों और शोधार्थियों का हिंदी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर खुशी व्यक्त की। अपने व्यक्तव्य में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर संस्थान की युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का समग्र संचालन श्री शंकर शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने किया जिसमें श्री दिनेश चन्द्र, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी और श्री अमन रावत, बहुकार्य कर्मी का सम्पूर्ण सहयोग रहा ।