वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
वन अनुसंधान संस्थान में दिनांक 11 मई, 2023 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एफआरआई मुख्य भवन के सूचना केंद्र के सामने एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शन में संस्थान के विभिन्न प्रभागों ने अपनी-अपनी गतिविधियों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में आम लोगों के लिए उपयोगी वैज्ञानिक तथा तकनीकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. रेनू सिंह, निदेशक, एफआरआई के कर-कमलों से किया गया। डॉ. रेनू सिंह ने अपने संबोधन में संस्थान के विभिन्न प्रभागों द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों की सराहना की। उन्होंने वैज्ञानिकों और अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने शोध निष्कर्षों को आम जनता सहित उपयोगकर्ता समूहों में प्रसारित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखें जिससे संस्थान में की जा रही शोध गतिविधियों से राष्ट्र का कल्याण हो। प्रदर्शनी में अकाष्ठ वन उपज शाखा द्वारा प्रदर्शित विभिन्न औषधिय पादप तथा उनकी उपयोगिता, रसायन प्रभाग द्वारा प्रदर्शित प्राकृतिक रंग, पिरूल फाइबर, अगरबत्ती और धूप बनाने की प्रक्रिया, कीट विज्ञान शाखा द्वारा प्रदर्शित बांस की उपचार विधि, बांस बेधक, बांस घुन तथा उनके नियंत्रण विधि आदि ने सबका ध्यान आर्कषित किया। विस्तार प्रभाग द्वारा पॉपुलस डेल्टोइड्स और मेलिया दूबिया आधारित कृषि वानिकी मॉडल और भीमल फाइबर निष्कर्षण प्रौद्योगिकी प्रदर्शित की गई। आनुवांशिकी एवं वृक्ष सुधार प्रभाग द्वारा डैल्बर्जिया सिस्सू, मेलिया दूबिया, अजेडिरेक्टा इन्डिका, सल्वाडोरा, बांस और रिंगाल आदि जैसे महत्वपूर्ण वृक्ष प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया। वन संरक्षण प्रभाग ने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया। विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों में उगने वाली विभिन्न वन वृक्ष प्रजातियों के लिए विकसित जैव-उर्वरक भी प्रदर्शित किए गये। काष्ठ शारीरिकी शाखा द्वारा लकड़ी की पहचान करने की प्रक्रिया पर पोस्टर प्रदर्शित किए गये। संस्थान के वन संवर्धन प्रभाग द्वारा वृक्षों के बीज प्रदर्शित किए गए।
इसके अतिरिक्त आज प्रातः 8-00 से 8-30 तक वन अनुसंधान संस्थान परिसर में एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। परिसर को पालीथीन मुक्त बनाए रखने हेतु इस स्वच्छता अभियान में संस्थान के अधिकारियों एव कर्मचारियों ने बढ चढकर भाग लिया। यह कार्यक्रम मिशन लाईफ के अंतर्गत ’पर्यावरण के लिए जीवन शैली का प्रसार’के तह्त आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर आम जनता के लिए संस्थान के सभी संग्रहालयों में निःशुल्क भ्रमण की व्यवस्था की गई थी।
National Technology Day Celebration in Forest Research Institute, Dehradun
National Technology Day was celebrated on 11th May, 2023 with great enthusiasm in Forest Research Institute. A special exhibition was also displayed in front of the Information Centre of FRI main building. All the divisions of the Institute participated in the exhibitions and displayed the exhibits showcasing the recent scientific and technical achievements useful to the general people. The exhibition was inaugurated by Dr.Renu Singh, IFS, Director, FRI. She interacted with the scientists and appreciated the research being carried out by various divisions of the Institute. She instructed the scientists and officers to continue their efforts towards disseminating their research findings to the user groups including the general public so that the nation can benefit from the research activities being carried out in the institute. The main attractions of this exhibition were varieties of medicinal plants with their utility from NWFP discipline, Natural dyes, pine needle fibre, agarbatti and doop batti making and colours from chemistry division, treatment of green bamboos to increase their life and attacked exhibits by different insect- pests like bamboo borer, bamboo ghun and their control by Entomology division. Extension division displayed Populus deltoides and Melia dubia based agroforestry models and Bhimal Fibre Extraction technology. Genetics &Tree Propagation Div. displayed important tree species like Dalbergia Sissoo, Melia dubia, Azadirachta Indica, Salvadora, Bamboo and Ringal etc. Forest Protection Division displayed Eco friendly technologies developed in form of posters and exhibits. The bio-fertilizers developed for different forest tree species growing in various environmental conditions involving mycorrhiza and bacteria were also displayed. Wood Anatomy Discipline shared the information about the need of timber identification by displaying posters on procedure of wood identification process. Seeds of forest trees were displayed by Silviculture division of the Institute.
Besides this today morning between 7.00 to 8.30 AM a cleanliness campaign was also organised in the premises of Forest Research Institute, Dehradun. In this campaign all the Officers, Scientist and staff of FRI were participated and make the campus polythene free. These programmes were organised under Promotion of mission Life (“Life style for Environment”)
All the museums of the Institute were open free of any fee on this day and were visited by large crowd of people throughout the day.