EIACP-RP FRI, देहरादून ने “पृथ्वी दिवस 2025” के अंतर्गत 22 अप्रैल, 2025 को के.वी. – FRI, देहरादून में एक “चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया।

EIACP RP FRI देहरादून द्वारा 22 अप्रैल, 2025 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर KV FRI देहरादून में “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया और नवीकरणीय ऊर्जा एवं सततता के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान इन्फोग्राफिक पैम्फलेट्स का वितरण किया गया तथा विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, ताकि पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण के प्रति प्रेरणा दी जा सके।
    April 23, 2025
    © सभी अधिकार सुरक्षित वन अनुसंधान संस्थान देहरादून
    X