ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,(एफ.आर.आई) देहरादून द्वारा ऑल इंडिया मेडिसिनल प्लांट डॉक्यूमेंटेशन चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है।

ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,(एफ.आर.आई) देहरादून द्वारा ऑल इंडिया मेडिसिनल प्लांट डॉक्यूमेंटेशन चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। यह 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी पहल 6 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के नागरिकों को औषधीय पौधों की प्रजातियों का जियो-टैगिंग के माध्यम से दस्तावेज़ीकरण करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

प्रतिभागी प्रतिदिन ऑनलाइन सबमिशन (गूगल फ़ॉर्म) के माध्यम से अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं:
🔗 https://forms.gle/xytrTmA57MAq98zB7

यह पहल एक पेड़ माँ के नाम राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत संचालित की जा रही है और इसका उद्देश्य औषधीय पौधों एवं उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

    January 7, 2026
    © सभी अधिकार सुरक्षित वन अनुसंधान संस्थान देहरादून
    X