ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, ने देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बॉयज़ हॉस्टल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के अंतर्गत पौधों की देखभाल एवं रखरखाव पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,(एफ.आर.आई) देहरादून ने 7 जनवरी 2026 को कौलागढ़, देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बॉयज़ हॉस्टल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के अंतर्गत पौधों की देखभाल एवं रखरखाव पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में छात्रों, शिक्षकों एवं ईआईएसीपी स्टाफ सहित लगभग 105 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सत्र में दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता के लिए पौधों के संरक्षण और नियमित देखभाल के महत्व पर जोर दिया गया।

    January 15, 2026
    © सभी अधिकार सुरक्षित वन अनुसंधान संस्थान देहरादून
    X