ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., एफ.आर.आई. देहरादून ने 5 दिसंबर 2025 को उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून में ‘विश्व मृदा दिवस 2025’ के उपलक्ष्य में विशेषज्ञ व्याख्यान और मृदा क्षेत्र प्रदर्शन का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम थी — ‘स्वस्थ मिट्टी, स्वस्थ शहर’।
एफआरआई देहरादून के एफई एंड सीसी प्रभाग से डॉ. मनोज कुमार ने मृदा क्षरण और जैव-उपशमन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसके बाद मृदा क्षेत्र का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया।
लगभग 190 छात्रों, संकाय सदस्यों और स्टाफ की सहभागिता के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।








