ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., एफ.आर.आई. ने देहरादून ने GGIC कौलगढ़ में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देखभाल और रखरखाव सत्र आयोजित किया।

ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., एफ.आर.आई. देहरादून ने 10 अक्टूबर 2025 को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, जीजीआईसी कौलागढ़ में देखभाल और रखरखाव सत्र का आयोजन किया। लगभग 102 छात्रों ने गड्ढों की सफाई, मेड़ बनाने, खरपतवार हटाने और पौधों की सिंचाई जैसे कार्यों में भाग लिया, ताकि पौधों की स्वस्थ वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।

 

    November 17, 2025
    © सभी अधिकार सुरक्षित वन अनुसंधान संस्थान देहरादून
    X