ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,(एफ.आर.आई) देहरादून विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,(एफ.आर.आई) देहरादून विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। कहानी भेजने की अवधि 29 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक खुली है। प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे आर्द्रभूमियों के महत्व को दर्शाते हुए अपनी व्यक्तिगत स्मृतियों और पारिस्थितिक महत्व को रचनात्मक रूप से पिरोती हुई मौलिक कहानियाँ साझा करें। प्रविष्टियाँ इस गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से भेजी जा सकती हैं: https://forms.gle/kmzTeqS4HE5w5jz59

इस तथा अन्य आगामी गतिविधियों की जानकारी के लिए EIACP-RP, FRI, देहरादून के व्हाट्सऐप समुदाय से यहाँ जुड़ें: https://whatsapp.com/channel/0029VbBwEerHgZWd1ZG0ag1G

    January 29, 2026
    © सभी अधिकार सुरक्षित वन अनुसंधान संस्थान देहरादून
    X