ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,(एफ.आर.आई) देहरादून द्वारा 22 जनवरी 2026 को “इको-टूरिज़्म: संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 2,122 लोगों तक व्यापक पहुँच बनी तथा 40 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राजीव भरतरी, आईएफएस (सेवानिवृत्त), प्राकृतिक संसाधन फेलो, नीति आयोग; पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख (PCCF-HoFF), उत्तराखंड वन विभाग; तथा पूर्व अध्यक्ष, उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड ने सहभागिता की। उन्होंने उत्तराखंड से जुड़े केस अध्ययनों के माध्यम से प्रामाणिक एवं पुनर्योजी पर्यटन (Authentic and Regenerative Tourism) पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए, साथ ही सामाजिक न्याय एवं सततता के विभिन्न पहलुओं पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।








