ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,ने बचपन बालिका छात्रावास, देहरादून में मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण पर एक गतिविधि का आयोजन किया।

ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,(एफ.आर.आई) देहरादून ने 13 जनवरी 2026 को बचपन बालिका छात्रावास, देहरादून में मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण पर एक गतिविधि का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 108 छात्राओं ने सहभागिता की और एक इंटरैक्टिव ज़िग-ज़ैग खेल के माध्यम से कचरे के सही पृथक्करण के बारे में सीखा तथा मिशन लाइफ और उसके सात विषयों के प्रति जागरूक हुईं। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों एवं छात्राओं को स्टेशनरी वितरण के साथ किया गया।

    January 15, 2026
    © सभी अधिकार सुरक्षित वन अनुसंधान संस्थान देहरादून
    X