ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., एफ.आर.आई. देहरादून ने वेस्ट वॉरियर्स के सहयोग से मिशन लाइफ के “ऊर्जा बचाओ” थीम के अंतर्गत “ई-वेस्ट टू मास्टरपीस” विषय पर कार्यशाला का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून में किया। बी.टेक और बीसीए पाठ्यक्रमों के लगभग 205 छात्रों ने इसमें भाग लिया। छात्रों को ई-वेस्ट के हानिकारक प्रभावों और उसके अनुचित प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही अपसाइक्लिंग के माध्यम से रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन मूल्यांकन टीम और विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करते हुए किया गया।








