ई.आई.ए.सी.पी.-आर.पी., फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट(एफ.आर.आई), देहरादून ने 19 दिसंबर 2025 को हिंदू नेशनल स्कूल, देहरादून में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के अंतर्गत पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में लगभग 115 छात्रों ने सक्रिय सहभागिता की और सामूहिक रूप से लगभग 10 औषधीय एवं सजावटी पौधों का रोपण किया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और हरित मूल्यों को प्रोत्साहित करना रहा।









