वन अनुसन्धान संस्थान देहरादून द्वारा अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य भवन के समक्ष मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेशक श्री ए0 एस0 रावत जी ने ध्वजारोहण किया। श्री ए0 एस0 रावत जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उपस्थित लोगों से देश की उन्नति व तरक्की में भरपूर योगदान हेतु अपील की। श्री रावत ने कहा की वर्तमान समय में विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। हमें इस संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, डॉक्टर एवं सफाईकर्मी व समाज के अन्य वर्ग जिन्होंने कोरोना काल में सेवा दी है, उन सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बिशेष रूप से भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद द्वारा वानिकी के क्षेत्र में संस्थानों तथा व्यक्तिगत रूप से कार्यरत वैज्ञानिक समुदाय में अभिप्रेरणा एवं पेशेवर क्षमता को बढ़ावा देने के लिए परिषद की और से वानिकी में उत्कृष्ट्ता पुरुस्कार के लिए चयनित नामों की भी घोषणा की गयी। संस्थान के मुख्य भवन में स्थित द इंडियन फोरेस्टर प्रतिवर्ष प्रकाशित सर्वश्रेठ लेखों / शोधों के लिए पुरुस्कार प्रदान करता है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर इंडियन फोरेस्टर द्वारा वर्ष के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले पुरुस्कृत विजेताओ के नामों की भी घोषणा की गयी।