वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में श्रीमति ऋचा मिश्रा, कार्यकारी निदेशक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात संस्थान निदेशक ने वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंर्तगत दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक वन अनुसंधान संस्थान द्वारा विभिन्न स्वच्छता कार्यकमों का आयोजन किया गया है। इस स्वच्छता सेवा के अंर्तगत संस्थान के विभिन्न प्रभागों के समस्त अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों द्वारा बढचढकर भाग लिया गया तथा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के गुम्बदों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया एवं रात्रि में संस्थान के मुख्य भवन को रोशनी से जगमगाया गया।










