वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में डा0 रेनू सिंह, निदेशक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात संस्थान निदेशक ने वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंर्तगत दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक वन अनुसंधान संस्थान द्वारा विभिन्न स्वच्छता कार्यकमों का आयोजन किया गया है, जिसकी विधिवत शुरूवात निदेशक महोदया के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर, 2024 को प्रदशर्नी का उद्घाटन कर की गई। इस स्वच्छता सेवा के अंर्तगत संस्थान के विभिन्न प्रभागों द्वारा बढचढकर भाग लिया गया तथा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन्ही कार्यक्रमों के अंर्तगत दिनांक 19 व 20 अक्टूबर, 2024 को संस्थान द्वारा स्कूल व यूनिवर्सिटी के छात्रों हेतु कविता पाठ, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गई तथा 02 अक्टूबर, 2024 को इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम के अंर्तगत संस्थान में कार्य करने वाले सफाईमित्रों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंर्तगत कार्यक्रम में संस्थान के समस्त अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के गुम्बदों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया एवं रात्रि में संस्थान के मुख्य भवन को रोशनी से जगमगाया गया।