वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में दिनांक 14 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान मैं आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं में संस्थान के कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को निदेशक डॉ रेनू सिंह ,भावसे महोदया के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया गया। संस्थान निदेशक द्वारा हिंदी में भाषा प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी नियमानुसार देय नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। निदेशक महोदया द्वारा अपने संबोधन में संस्थान में हिंदी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। तथा उन्होंने इस प्रगति को जारी रखने तथा और अधिक प्रगति करने का सभी से आह्वान किया। इस समारोह में सभी प्रभागों/ कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समस्त संचालन श्री शंकर शर्मा सहायक निदेशक राजभाषा द्वारा किया गया।










