अधिदेश
वन व्याधि प्रभाग का मुख्य उद्देश्य वनों के पेड़ पौधों के रोगों का अध्ययन करना, रोग कारकों की पहचान, वनों में हो रहे रोगों का सर्वेक्षण और रोग निदान सबंधी उपायो पर अनुसंधान करना हैं। यह प्रभाग इसके अतिरिक्त लाभकारी सुक्ष्म जीवों के अध्ययन व उपयोग सबंधी शोध में भी संलग्न है। इन उपायों द्वारा वनों का संरक्षण व उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है।